ख़ाता खोलने के पहले (पूरा पढ़ें)
1.. फार्म भरो -- नाम, बाप का नाम, उम्र, पता, फ़ोन-मोबाइल नंबर, आय, ईमेल, ब्लड ग्रुप आदि-आदि.
2. उम्र, आय और स्थायी निवासी के प्रमाण पत्र नत्थी करो जो राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित हो.
3. खाता खोलने की ज़रुरत क्यों है, इसका सर्टिफिकेट कलेक्टर से लेकर लगाओ.
4. इनकम टेक्स के फार्म १६ ए की तीन साल की फोटोप्रति
5. जाति का प्रमाण पत्र फलां अफसर से प्रमाणित हो.
6. अजा, अजजा, ओबीसी,एम एल ए-एमपी के लिए फलां प्रतिशत आरक्षण है, कोशिश करेंगे कि आपका खाता खुल जाए.
7. एक शपथपत्र लगाओ कि तुम इसका दुरपयोग नहीं करोगे, अगर १८ साल से कम के हो तो अपने बाप से ऐसा शपथ पत्र बनवाकर लगवाओ और साथ में एक और शपथ पत्र लगवाओ कि वही तुम्हारा बाप है और उसके निवास और पहचानपत्र का प्रमाणपत्र लगवाओ.
............तेरा थैंक यू हो यार मार्क एलियट ज़ुकेरबर्ग, तेरा शुक्रिया , तूने तो भोत सारी माथा-फोड़ी से बचा लिया, वरना अगर ये फेसबुक भारत सरकार की होती तो ये सब तो करना ही पड़ता फिर भी खाता .......
What do you say?
(स्वर्गीय शरद जोशी जी की प्रेरणा से उनकी डाक को आगे बढ़ते हुए )
No comments:
Post a Comment