Sunday, December 25, 2011

क्रिसमस की वह मुबारक़बाद

रविवासरीय हिन्दुस्तान (25 - 12 - 2011) के एडिट पेज पर मेरा कॉलम



क्रिसमस की वह मुबारक़बाद

त्योहारों के बारे में एक धारणा यह है कि वे अपनों और परायों का भेद खत्म कर देते हैं। सिर्फ अपने-पराये ही नहीं, ऐसे मौकों पर अक्सर दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का क्रिसमस के मौके पर बधाई संदेश देना ऐसा ही एक मौका था। किसने सोचा था कि एक कट्टर इस्लामी माने जाने वाले ईरान जैसे देश का नेता ईसाई बंधुओं को उनके पावन पर्व पर शुभकामनाएं देगा? लेकिन यह तब मुमकिन हुआ, जब ब्रिटेन के चैनल फोर ने उनसे क्रिसमस संदेश देने का आग्रह किया और वह मान गए। उस समय यह बहुत बड़ी खबर थी, क्योंकि वह महज तीन साल पहले ही ईरान के राष्ट्रपति बने थे और अपने कई विवादास्पद बयानों की वजह से चर्चा में थे।

अगर क्रिसमस की भावना आपके दिल में नहीं है तो वह क्रिसमस ट्री के नीचे भी नहीं मिलेगी. क्रिसमस का सन्देश ही है कि आप अकेले नहीं है और कोई भी शख्स पराया नहीं है. इसीलिये लोग आपसी बैर भुलाकर भाईचारे की बात करने लगते हैं. क्रिसमस आते ही फिजाओं में प्रेम का सन्देश फैलने लगता है और हर चीज़ कोमल, अपनत्व से भरी और सुन्दर नज़र आने लगती है. ब्रिटेन के चैनल फोर पर ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का यह भाषण इसी बात की तरफ इशारा करता है कि क्रिसमस सभी धर्मों का है और सभी प्रेम चाहते हैं. ये वही अहमदीनेजाद हैं जिन्होंने कभी कहा था कि जो भी देश इस्राईल को मान्यता देगा, उसे जलाकर खाक कर दिया जाएगा.दुनिया के नक्शे से ईस्राईल का नामो निशान मिटा दिया जाएगा. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद का यह भाषण एक ऐतिहासिक धरोहर बन चुका है. ईरान के छठवें और वर्तमान राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने कभी यह भी कहा था कि परमाणु शक्ति अल्लाहताला का आशीर्वाद है और हम उसे पूरे इस्लामी जगत में फैलाना चाहते हैं. वे परिवार को नियोजित करने के कट्टर विरोधी रहे हैं और सात करोड़ के ईरान की आबादी १२ करोड़ जल्दी देखना चाहते हैं. इसके लिए लड़कियों की विवाह की आयु घटाकर १६ साल करने के पक्षधर हैं. उनके क्रिसमस सन्देश के भाषण का अंश :

हम ईश्वर की रचना

अहमदीनेजाद ने अपने संदेश की शुरुआत परंपरागत ढंग से की,"ईसा मसीह के जन्म के मौके पर मैं उनके अनुयायियों को मुबारकबाद देता हूँ. उस सर्वशक्तिमान ने इंसानों के लिए ब्रह्माण्ड की रचना की और इंसान बनाये. उन्होंने इंसान को ऐसा बनाया कि वह परिपूर्णता की हद तक काबिल बनाया. इंसान की ज़र्रे से शुरू होनेवाले सफ़र में रास्ता दिखाने के लिए पैगम्बर भेजे जिन्होंने मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया और इंसानों के मिलजुलकर प्रेम से रहने की शिक्षा दी. माता मरियम के बेटे यीशु ने लोगों को अन्याय और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा दी. पैगम्बरों के बताये रास्ते से भटकने के कारण इंसान की रह में मुश्किलात आये. ईश्वर के दूतों की बातों को भूलना इंसानियत को भारी पड़ा, खासकर यीशु की शिक्षा को. इसी कारण हमारे समाज, घर-परिवार, नैतिकता, राजनीति, सुरक्षा और अर्थ व्यवस्था पर दबाव आने लगे क्योंकि हमने देवदूतों के संदेशों की अनदेखी की.''

अगर आज यीशु होते

इसके बाद अहमदीनेजाद आज की दुनिया की दूसरी गड़बड़ियों की ओर ले जाते हैं, जो हमें दुनिया की राजनीति तक ले जाती है, "अगर आज यीशु धरती पर होते तो वे जोर-ज़बरदस्ती करनेवाले बददिमागी विस्तार्वादियों के खिलाफ जनता के साथ खड़े होते.
अगर आज यीशु धरती पर होते तो वे न्याय, मानवता और प्रेम की झंडाबरदारी कर रहे होते और दुनिया भर युद्धोत्तेजना फैलानेवाले विस्तार्वादियों की जबरदस्ती के खिलाफ संघर्ष कर रहे होते.अगर आज यीशु धरती पर होते तो दुनिया में फ़ैल रही आर्थिक और राजनैतिक दमनकारी नीतियों के खिलाफ जूझ रहे होते, वैसे ही, जैसे कि वे आजीवन जूझते रहे थे.आज के दौर की तमाम समस्याओं का समाधान केवल ईश्वर के दूतों के सहयोग से ही संभव है. उनके नक्श ए कदम पर चलकर ही हम इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं, जिन्हें अल्लाह ताला ने इंसानियत के भले के लिए धरती पर भेजा था.''

''आज, दुनिया के तमाम मुल्कों में बुनियादी बदलाव की मांग जोर पकड़ती जा रही है. अब इसका रुख साफ़ हो रहा है. बदलाव की मांग, कायापलट की मांग, मानवीय मूल्यों पर वापस लौटने की मांग, और अब यह मांग है दुनिया में सबसे अव्वल रहने की. इन तमाम मांगों का जवाब सच्चा और असली होना चाहिए. इनमें सबसे पहली ज़रुरत है इन उद्देश्यों में मकसदों, इरादों और दिशाओं में बदलाव की. अगर निरंकुश इरादों पर लगाम न कसी गयी और इन्हें मुल्कों के सामने चुनौती के रूप में यों ही खड़े रहने दिया गया तो ये बातें उन मुल्कों के ही परेशानी का सबब बन जायेगी.''

एक किरण भी चमत्कारी

"दुर्योग से आज के संकट और भेदभाव बहुस्तरीय हैं. आशा की एक किरण भी ऐसे में चमत्कार कर सकती है. अच्छे भविष्य की आशा और न्याय की उम्मीद, सच्ची शांति और सदभाव के माहौल का भरोसा, सदचरित्र और धर्मपरायण शासकों की चाह जो अपनी प्रजा से प्रेम करते हों और उनकी सेवा करने की इच्छा रखते हों, वैसा ही, जैसा कि उस सर्वशक्तिमान ने वादा किया था. हमें यकीन है कि यीशु फिर लौटेंगे, इस्लाम के उस परम सम्मानित संदेसा वाहक के बच्चे के साथ और नेतृत्व करेंगे दुनिया को मोहब्बत, भाईचारे और न्याय दिलाने के लिए.''

''अब यह जवाबदारी है ईसाई और अब्राहमिक आस्था के अनुयायियों की, कि वे उस पवित्र वचन के पालन करनेवालों के पथ को तैयार करें और भविष्य में आनेवाले उस आनंदकारी, चमकीले और अनोखे काल का आगमन आसान और संभव हो सके. मुझे उम्मीद है कि हम सब मुल्कों की मिलीजुली एकसूत्र में होनेवाली कोशिशों से वह सर्वशक्तिशाली विधाता अपने शासन से धरती को रोशन करेगा और धरती पर उसका नूर नज़र आएगा. सभी को यीशु के जन्म की वर्ष गाँठ पर मुबारकबाद. दुआ है कि आनेवाला नया साल खुशिया, सम्पन्नता, शांति, भाईचारा और मानवता लाये. आप सब कि कामयाबी और खुशियों के लिए मेरी शुभकामनाएं."

निस्संदेह, इस संदेश में अहमदीनेजाद का अपना एजेंडा छिपा था। लेकिन इसमें कहीं कोई दुर्भावना नहीं थी, कोई कट्टरता नहीं थी। और सबसे बड़ी बात है कि सीधे किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा गया था। ऐसे संदेश से हम यह उम्मीद करते हैं कि वह दूरियां पाटेगा। लेकिन कुछ हद तक हुआ इसका उल्टा ही। राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के इस भाषण पर दुनिया भर में तूफान-सा उठ खड़ा हुआ। ब्रिटेन के तमाम अखबारों ने इस पर प्रतिक्रियाएं प्रकाशित कीं। पक्ष और विपक्ष में।

टाइम्स, मिरर, बिजनेस पोस्ट, इंटरनेशनल हेराल्ड ट्रिब्यून, डेली मेल आदि ने या तो इस भाषण की सराहना की या फिर कुछ शब्दों/वाक्यांशों के लिए आलोचना की। पर इससे पश्चिमी देशों को इस बात का आभास तो हो ही गया कि शांति और सद्भाव के लिए हर कोई अपने-अपने ढंग से सोच रहा है। तारीफ और आलोचना करने वाले सिर्फ पश्चिमी देशों में ही नहीं थे, अहमदीनेजाद के अपने देश ईरान और दूसरे इस्लामिक में भी यही हाल था। यह संदेश ईसाइयों के लिए था, लेकिन इसने असर सब पर दिखाया।

प्रकाश हिन्दुस्तानी

दैनिक हिन्दुस्तान (25 - 12 - 2011) को प्रकाशित

Monday, December 19, 2011

क्रिकेट ने हमारी ज़िंदगी बदल दी है

रविवासरीय हिन्दुस्तान (18 - 12 - 2011) के एडिट पेज पर प्रकाशित मेरा कॉलम



क्रिकेट ने हमारी ज़िंदगी बदल दी है

राहुल द्रविड़ को लोग भारत की दीवार कहते हैं. कई लोग उन्हें 'मिस्टर रिलायबल' भी कहते हैं. उनके नाम पर क्रिकेट में कई रेकार्ड्स हैं. ताज़ा रिकार्ड है टेस्ट क्रिकेट में तेरह हज़ार रन बनाने का. केवल सचिन ही हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन बनाये हैं. सर डोनाल्ड (डॉन) ब्रेडमैन के बाद राहुल द्रविड़ अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके खाते में इंग्लैण्ड के खिलाफ तीन या उससे ज्यादा शतक हैं. सुनील गावस्कर ने राहुल के बारे में कहा है --''राहुल भारतीय टीम के लौह कवच हैं. उनका हरेक कदम उनके चरित्र का बखान करता है.'' सुरेश रैना उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. पंद्रह साल पहले उन्हें सिंगर कप के लिए विनोद काम्बली की जगह श्रीलंका के खिलाफ वन डे मैच में मैदान में उतारा गया था और फिर बाद में हटा लिया गया. लेकिन अपनी खेल प्रतिभा से राहुल द्रविड़ क्रिकेट के चमकीले सितारे बने. लेकिन उन्हें 14 दिसंबर को कैनबरा के वार मेमोरियल में सर डॉन ब्रेडमैन स्मृति भाषण के लिए आमंत्रित किया गया था. वे पहले क्रिकेटर हैं जो गैर आस्ट्रेलियन होते हुए भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बुलाये गए थे. इस भाषण में राहुल द्रविड़ ने जो बातें कहीं, वे अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण इसलिए हैं कि उसमें राहुल द्रविड़ का एक नया ही रूप सामने आया. यहाँ राहुल द्रविड़ ने किसी बेहद अनुभवी कूटनीतिक की तरह बातें कहीं और भारत और आस्ट्रेलिया के रिश्तों को नया आयाम देने की कोशिश की.
क्रिकेट और युद्ध
भारत और आस्ट्रेलिया के बारे में जब भी बात होती है तब कहा जाता है कि दोनों ही देशों को क्रिकेट और नज़दीक लेकर आ गया है. आज़ाद भारत ने अपना पहला क्रिकेट मैच अगर किसी देश के साथ खेला था तो वह आस्ट्रेलिया के साथ. आज़ादी के तीन महीने बाद नवम्बर १९४७ में वह मैच खेला गया. जो एक तरह का युद्ध कहा जा सकता है. लेकिन इतिहास बताता है कि हम उससे भी कहीं पहले एक साथ जुड़ चुके थे और हम एक दूसरे के खिलाफ नहीं, साथ साथ युद्ध भी लड़ चुके हैं. असली युद्ध. गल्लिपोली (तत्कालीन ओट्टोमन साम्राज्य, वर्तमान में तुर्की) में भारत और आस्ट्रेलिया प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान (25 अप्रैल 1915 से 9 जनवरी 1916 ) साथ साथ लड़े थे. इसमें भारत के १३०० से ज्यादा जांबाज़ सैनिक शहीद हुए थे और आस्ट्रेलिया के भी हजारों जवानों ने प्राणों की आहुति दी थी. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान भी भारत और आस्ट्रेलिया के फौजी साथ साथ अल अलामीन, उत्तरी अफ्रीका, सीरिया-लेबनान और बर्मा में कंधे से कन्धा मिलाकर सिंगापुर पर कब्जे के लिए साथ साथ लड़े थे.

राहुल द्रविड़ ने अपने भाषण में कहा कि हम यहाँ क्रिकेट की चर्चा कर रहे हैं और युद्ध में दोनों देशों के शहीदों को याद कर रहे हैं. प्रतिस्पर्धी होने के पहले हम भारतीय और आस्ट्रेलियाई साथी थे. आपने मुझे इस भाषण के लिए बुलाया, आभारी हूँ. लॉर्ड्स में क्रिकेट के मैदान में सर डॉन ने लंच के पहले ही सेंचुरी मार ली थी, जबकि मुझे इसमें लगभग पूरा दिन लग गया था. बड़ी बात यह है कि सर डॉन ने भारत के विरुद्ध केवल पांच टेस्ट खेले थे 1947-48 में. यह उनका अपने होम ग्राउंड पर अंतिम सीजन था. और सर डॉन ने भारत में खेला ही नहीं था. भारत भूमि पर सर डॉन के कदम मई 1953 में पड़े थे, जब वे इंग्लैण्ड जा रहे थे और उनका विमान कोलकाता में रुका था. वहां करीब एक हज़ार लोग उनका अभिवादन करने को खड़े थे, लेकिन वे सेना की जीप में बैठकर सुरक्षित ईमारत में चले गए थे. भारतीयों ने उन्हें पहली बार तभी देखा. मेरे देश में क्रिकेट प्रेमियों की एक पीढी उन्हें एक ऐसे विलक्षण क्रिकेटर के रूप में जानती है जो इंग्लैण्ड के बाहर का था.
रेकार्ड टूटने का विरोध
कुछ दिलचस्प बातें : 28 जून 1930 को ब्राडमैन ने लोर्ड्स में इंग्लैण्ड के खिलाफ 254 रन बनाये थे, और यही वह दिन था जब जवाहरलाल नेहरू को ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नेहरू आजादी की लड़ाई के प्रमुख सिपाही थे और आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. एक और किस्सा. 1933 में जब ब्रेडमैन का 334 रनों का रिकार्ड टूटा, तब उनके कुछ क्रिकेट फेंस ने काली पत्तियां बाँधकर इसका विरोध जताया था, क्योकि वे ब्रेडमैन का रिकार्ड टूटने से खफा थे. ब्रेडमैन का मानना था कि क्रिकेट खिलाड़ी इस महान खेल के ट्रस्टी हैं. मुझे यह कहते हुए ख़ुशी है कि मैं कुछ बड़ी दिलचस्प बातें सर डॉन से शेयर करता हूँ. वे भी, मूलत; मेरी तरह ही तीसरे क्रम के बल्लेबाज़ थे. यह एक कठिन कार्य है. हमने यह कार्य किया लेकिन उन्होंने इसे और भी सफलता और स्टाइल से किया. वे गेंदबाजों पर छा जाते थे और फिर अपनी तशरीफ़ ले जाते थे. ..वे अस्सी के दशक में सार्वजानिक जीवन से रिटायर हो गए. मुझे ज्ञात हुआ कि वे सुनील गावस्कर की पीढ़ी के खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया में खेलते हुए देख चुके है...मैं उनका कायल हूँ, जिस कुशलता के साथ वे खेले, और जिस गरिमा, सत्यनिष्ठा, साहस और विनम्रता से उन्होंने ज़िन्दगी को जीया. उन्होंने आजीवन विश्वास किया स्वाभिमान, महत्वाकांक्षा, प्रतिबध्धता और प्रतियोगितात्मकता पर. ये वे शब्द हैं जिन्हें पूरी दुनिया में क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम में चस्पा कर देना चाहिए. .. वे हमारे बीच से 25 फरवरी 2001 को चले गए, मुंबई में भारत आस्ट्रेलिया सीरिज शुरू होने के दो दिन पहले.
क्रिकेट की शिक्षाएं
आई पी एल को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि आज भारतीय और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं. शेन वाटसन की राजस्थान रॉयल्स में सहभागिता, माइक हँसी का चेन्नई में रोल और शेन वार्न की भारतीय टीम में रूचि महत्वपूर्ण है. क्रिकेटर के रूप में हम अपने अपने देश के राजदूत हैं....यहाँ मैं यह कहना चाहता हूँ कि हम वास्तव में एक दूसरे को समझना, स्वीकारना, सम्मान करना सीख रहे हैं. जब मैंने अंडर 19 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था तब हमारी टीम में दो गेंदबाज़ थे, जिनमें से एक हिन्दीभाषी उत्तर भारत का था और दूसरा केरल का मलयालम भाषी. दोनों एक दूसरे से बात करने में असमर्थ थे. लेकिन जब मैच हुआ तब दोनों ने सौ रनों की भागीदारी की थी. यह सब क्रिकेट में संभव है. क्रिकेट ने भारत का ताना बाना ही बदल डाला है.
जैसे सर डॉन आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के बारह हज़ार आबादी के कस्बे से आये थे, वैसे ही हमारे देश के क्रिकेटरों की भी कहानियां है. रणजी ट्रॉफ़ी के लिए 27 तीमें खेलती हैं. पिछली बार जीती राजस्थान की टीम. झारखण्ड की टीम ने पहली बार वन डे जीता. जहीर खान महाराष्ट्र के जिस कस्बे से आते हैं, वहां सलीके का एक मैदान तक नहीं. गुजरात का एक 17 साल का युवक भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ बना है. मुनाफ पटेल के टीम में आने के बाद उनके गाँव और रेलवे स्टेशन के बीच का रोड सुधर गया क्योंकि सैकड़ों पत्रकार उनसे मिलने जा रहे थे. क्रिकेट के कारण उमेश यादव ने अपना पुलिस में भर्ती होने का सपना छोड़ा. वीरेंद्र सहवाग प्रैक्टिस के लिए रोजाना 84 किलोमीटर का सफ़र बस से करते थे. भारत के हर क्रिकेटर की एक कहानी है. भारतीय क्रिकेट की आत्मा और ह्रदय की कहानी.
क्रिकेट के नए रूप
क्रिकेट ने हमारी ज़िन्दगी बदल दी है. हम जीतें या ना जीत पायें, जनता हमारे लिए दुआ मांगती है, हमें देखकर मुसकराती है, हाथ हिलाती है. क्रिकेट हमारे लिए रोजी रोटी नहीं, एक वरदान है. इसके बिना हम केवल मामूली इंसान हैं. हमें इस मौके पर पुनरवलोकन भी करना चाहिए. मैंने पिछले महीनों में एक भारतीय मैच में स्टैंड में कई सीटें खाली पायी. यह एक चेतावनी भी है. 1981 से अब तक भारत 227 वन डे इंटरनेशनल खेल चुका है. हमें नहीं भूलना चाहिए कि आखिर हम हैं तो परफार्मर, इंटरटेनर, क्रिकेटर. और हमें अपने दर्शकों से प्यार है. आस्ट्रेलिया या इंग्लैण्ड की तरह हमारे यहाँ और कोई खेल नहीं है जो इतना रेवेन्यु अर्जित कर पाए. अब टेस्ट मैच, वन डे और 20 -20 में तालमेल बैठकर खेल को आगे बढ़ाना चाहिए. हमें मूल क्रिकेट को और उसकी भावना को बचाकर रखने की कोशिश करनी चाहिए. क्रिकेट की तीनों विधाओं के लिए अलग अलग कौशल की ज़रुरत पड़ती है.टेस्ट क्रिकेट वह पद्धति है जिसे क्रिकेटर खेलना चाहते हैं. वन डे तीन दशकों से रेवेन्यू का एक अच्छा माध्यम है और अब 20 - 20 नए रूप में आ चुका है, इस रूप को दर्शक देखना चाहते हैं.
प्रकाश हिन्दुस्तानी


(दैनिक हिन्दुस्तान (18 - 12 - 2011) के एडिट पेज पर प्रकाशित)

Sunday, December 11, 2011

सिखाती तो नाकामी ही है

रविवासरीय हिन्दुस्तान (11 - 12- 2011) के एडिट पेज पर मेरा कॉलम






सिखाती तो नाकामी ही है

इन्फोसिस के जनक एन आर नारायण मूर्ति अब रिटायर हो गए हैं, लेकिन शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों के कारण वे लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने तीस साल पहले, 1981 में दस हज़ार रुपये की पूंजी से इन्फोसिस शुरू की थी, जिसका टर्नओवर आज तीस हज़ार करोड़ रुपये से भी अधिक है. किंवदंती बन चुके नारायण मूर्ति हमेशा ही कुछ नया करने, अपने जीवन में मूल्यों को महत्व देने, गांधीवाद को अपनाने और सही वक़्त पर पद छोड़ने के पैरोकार रहे हैं. उन्हें शीर्ष शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए बुलाते हैं, जहाँ वे अपने अनुभवों को बाँटते हैं.

नारायण मूर्ति के प्रमुख भाषणों में से यह भाषण भी है जिसमें उन्होंने युवाओं से कहा था -- अपने कर्म से प्रेम करो, कंपनी से नहीं; क्योंकि आप यह नहीं जानते कि कंपनी कब आपसे प्रेम करना बंद कर देगी!

आराम भी ज़रूरी है, काम की तरह

''मैं ऐसे लोगों को जानता हूँ, जो सप्ताह में छह दिन रोजाना 12 घंटे या उससे भी ज्यादा कार्य करते हैं, क्योंकि इमर्जेन्सी में उन्हें यह करना पड़ता है. यह कुछ ही दिनों के लिए होता है. ऐसे लोग भी होते हैं जो इतने या इससे भी ज्यादा समय कार्यालय में बिताते हैं...यह कोई अच्छी बात नहीं है. जब कार्यालयों में लोग लम्बे समय तक रहते है, वे ज्यादा गलतियाँ करते हैं और फिर उन्हें सुधारने में ही काफी वक़्त लग जाता है. वे लोग आपस में शिकायतें करते हैं, जिसका कोई अच्छा नतीजा नहीं निकलता.

मेरी सलाह है कि हमें अपने जीवन में संतुलन बनाये रखना चाहिए. मेरी राय में यह दिनचर्या लाभदायक हो सकती है : (1 ) सुबह उठो, तैयार होओ, अच्छा नाश्ता करो और ड्यूटी पर जाओ. (2 ) ड्यूटी पर आठ या नौ घंटे जमकर, स्मार्ट तरीके से कार्य करो. (3 ). घर वक़्त पर पहुँचो. (4 ). परिवार को समय डॉ, बच्चों से खोलो, किताबें पढ़ो. टीवी देखो वगैरह वगैरह. (5 ). अच्छी तरह भोजन करो और बढ़िया नींद लो.

याद रखो -- जो लोग ऊपर लिखे पहले, तीसरे, चौथे या पांचवे कार्य को ठीक से नहीं कर पाते, वे दूसरे कार्य यानी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पाते.

जो लोग देरी से घर पहुंचाते हैं, उनका परिवार इसकी कीमत अदा करता है.

कई लोगों को लगता है कि अगर वे ऑफिस में ना रहें तो कुछ अनहोनी हो जाएगी. ...और उन्हें यह लगता ही रहता है, ऐसी अनहोनी कभी नहीं होती.
बेहतर है कि आप आराम के वक़्त आराम और काम के वक़्त काम करें. आपका आराम भी ज़रूरी है. आप आराम करेंगे, तभी बेहतर कार्य कर सकेंगे. इसीलिये मैं यह कहता हूँ कि अपने कर्म से प्रेम करो,कंपनी से नहीं; क्योंकि आप यह नहीं जानते कि कंपनी कब आपसे प्रेम करना बंद कर देगी!
खुद के अनुभव से सीखें
नारायण मूर्ति ने अपने खुद के अनुभव से सीखने को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है. न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय में दिए गए एक भाषण में उन्होंने कहा था --''आप कैसे और क्या सीखते हैं यह महत्वपूर्ण है, यह नहीं कि आपने कहाँ सीखा? अगर सीखने की क्षमता और गुणवत्ता अच्छी है तो यह बात ज्यादा फायदे की है.'' इसी भाषण में उन्होंने कहा --''सफलताओं से सीखना ज्यादा कठिन है, बनिस्बत असफलताओं के. क्योंकि जब भी हम नाकाम होते हैं, हम उसके बारे में गहनता से सोचते हैं. कामयाबी मिलने पर प्राय: ऐसा नहीं होता.'' असफलता हमारे विचारों को उद्वेलित कर देती है और सफलता हमारे सभी पुराने फैसलों को सही ठहराते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित करती है.

दरअसल हमारा दिमाग इस तरह से विकसित होता है कि अगर हमारे सामने कोई चुनौती आये तो हम उसे टालने का यत्न करेंगे. हम हमेशा उपयोगी लेकिन नकारात्मक सलाहों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. जो लोग चुनौतियों और अपनी आलोचनाओं से सीखना जानते हैं वे ही कामयाबी की सीढ़ियाँ चढ़ पाते हैं. याद रखिये, हमारे जीवन कि सबसे बड़ी, महत्वपूर्ण और निर्णायक घटना यही होती है कि हम संकट के पलों में प्रतिक्रिया कैसे व्यक्त करते है? हमारी यही भूमिका सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण है.
भारतीय परंपरा का महत्व
नारायण मूर्ति भारतीय परंपरा को बहुत महत्व देते हैं. हमारी परंपरा आत्म ज्ञान की है. यही ज्ञान का सबसे बड़ा प्रकार है. आत्म ज्ञान है क्या? यह है अपने बारे में जानना है. यह अपने आप को भीतर तक जाकर समझना है. आप अपने आप में कितना यकीन करते हैं? आपमें हौसला है क्या? और इस सबसे ऊपर यह कि मानवता का कितना अंश आपमें जीवित है? अगर आपमें मानवता का अंश नहीं बचा है तो आप कभी भी अपनी सफलता को गरिमामाय तरीके से प्राप्त नहीं कर पाएंगे. मैं अपने अनुभवों के आधार पर कह सकता हूँ कि अनुभवों से सीखना इस बात पर निर्भर है कि आप अपने दिमाग को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं? आप में अपने आप को बदलने की कितनी इच्छा और कूवत है? घटनाओं पर आप के दिमाग में कब, कौन सी और कितनी तेज़ प्रतिक्रियाओं की बिजली कौंधती है?

कुछ साल पहले मैं शून्य था. आज मैं कामयाब हूँ.. मेरे जीवन में आनेवाले हर रोड़े ने, रास्ते के हर पत्थर ने मुझे सफलता की राह सुझाई है. यही रुकावटें थीं कि मैं आज सफल हो सका. मैं यह मानने को कतई तैयार नहीं कि हमारा भवितव्य पहले से तय होता है. हम क्या करेंगे, क्या बनेंगे यह हम ही तय करते हैं. क्या आप यह मानते हैं कि आपका भविष्य लिखा जा चुका है या आप यह मानते हैं कि उसे अभी लिखा जाना है और भविष्य क्या होगा यह तय करेंगे कुछ हालात? क्या आप यह मानते हैं कि वे हालात आपके जीवन में निर्णायक घडी होंगे? क्या आपको लगता है कि आप अपनी कामयाबी की किताब खुद, स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं? आप उस किताब को और भी सुन्दर, यादगार और महान बना सकते हैं? मैं यह मानता हूँ कि आप यह समझते हैं कि आपका भविष्य अनेक निर्णायक मोड़ों और शिक्षाप्रद संभावनाओं के मध्य से गुजरेगा. मैं इसी रास्ते से होकर गुजरा हूँ. यह बड़ा ही सुखकर रास्ता है, बड़ा ही दिलचस्प और उम्मीदों से भरा.
आपके निशां होंगे ज़माने पर

नारायण मूर्ति युवाओं के लिए आश्वस्त हैं उन्हें भरोसा है कि युवा वक़्त की रेत पर अपने निशां ज़रूर छोड़ेंगे. आप सब यह बात ज़रूर याद रखिये कि हम सब अपनी आनेवाली पीढ़ी के लिए अभिरक्षक या रखवाली करनेवाले हैं. हम चाहे कुछ भी उपलब्धि प्राप्त कर लें, कोई भी संपत्ति बना लें या साम्राज्य ही क्यों न खड़ा कर लें, चाहे वह आर्थिक, बौद्धिक, भावनात्मक उपलब्धि ही क्यों न हो, हम होंगे तो उसके कस्टोडियन या अभिरक्षक ही. आपके पास जो भी सम्पदा हो, उसका सर्वोत्तम उपयोग यही है कि आप उसे उन लोगों के साथ बाँटें जो कम सौभाग्यशाली हैं. मैं यकीन करता हूँ कि आप इस बात से वाकिफ हैं कि हम जो फल आज खा रहे हैं, उसे देने वाले पेड़ हमने नहीं लगाये. उनके पौधे हमने नहीं रोपे. उनके बीजों को हमने अंकुरित नहीं किया. अब यह हमारी बारी है कि हम उन पेड़ों को लगाने की तैयारी करें, जिनके फल शायद हम जीते जी नहीं खा पाएंगे, लेकिन व्यापक रूप में हमारी आनेवाली नस्लें उसका फायदा ले पाएगी. ऐसे पेड़ों को अंकुरित करना, रोपना और बड़ा करना हमारी पद्मपावन जवाबदारी है.

नारायण मूर्ति हमेशा यही कहते हैं कि मैं एक साधारण इंसान हूँ और मैंने भी कई गलतियाँ की हैं, मैं भी नाकाम हुआ हूँ, लेकिन मैं हर बार संभाला हूँ और कुछ नया, बेहतर और उपयोगी करने की कोशिश करता रहा हूँ.

प्रकाश हिन्दुस्तानी

दैनिक हिन्दुस्तान 11- 12- 2011 के अंक में प्रकाशित

Sunday, December 04, 2011

धन से बड़े हैं मन के मकसद

रविवासरीय हिन्दुस्तान (04 - 12 - 2011) के एडिट पेज पर मेरा कॉलम


केवल धन के लिए काम ना करें

स्टीव 'वोज' (स्टीफन गेरी वोज्निआक) कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, लेकिन उनके पास अमेरिका के नौ विश्वविद्यालयों की मानद पीएच डी की उपाधियाँ हैं.
उन्होंने स्टीव जॉब्स के साथ एप्पल की स्थापना की थी और बहुत कम लोगों को पता होगा कि एप्पल का डिजाइन वास्तव में वोज की देन है, न कि स्टीव जॉब्स की. वास्तव में स्टीव जॉब्स ने एप्पल का कोई भी पुर्जा डिजाइन ही नहीं किया है, सब कुछ किया है वोज ने. वह भी वोज के ही घर पर. एप्पल कंप्यूटर लांच करने के लिए जॉब्स ने अपना केलकुलेटर और वोज ने अपनी पुरानी गाड़ी बेचकर १३५० डॉलर इकट्ठे किये थे. उन्होंने ही किशोरावस्था में स्टीव जॉब्स और रोनाल्ड वायने के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी.

वोज १८ साल की उम्र में वे पहली बार स्टीव जॉब्स से मिले थे, तब जॉब्स केवल १३ साल के थे. दोनों की दिलचस्पी कम्प्यूटर्स में थी और दोनों ही कुछ ख़ास करना चाहते थे. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों ने २५ डॉलर में एक माइक्रोप्रोसेसर खरीदा और पर्सनल कंप्यूटर बनाने की कोशिशें शुरू कीं. इस कोशिश में उन्होंने एक 'ब्यू बॉक्स' बना डाला जिसके जरिये वे 'टोल फ्री' टेलीफोन काल्स करने लगे थे. वोज कहते है --''यह थी एप्पल कंपनी की शुरुआत. अगर यह ब्यू बॉक्स नहीं होता तो आज एप्पल कंप्यूटर भी नहीं होता.

लक्ष्य केवल धन कमाना नहीं
वोज इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. कंप्यूटर गेम बनाना असंभव था अगर वोज ने हाई रेज़ कलर, ग्राफिक्स और साउंड की खोज नहीं की होती. वोज ने ही कंप्यूटर के असेम्बली कोड लिखे थे और उन्हें बिनारी में विश्लेषित किये थे. ये कोड उन्होंने एक नोटबुक में अपने हाथ से पेन से लिखे थे, जो आज भी सुरक्षित रखे गए हैं. वीडियो डिस्प्ले में प्रयुक्त माइक्रोकंप्यूटर, रिकार्डर का मेग्नेटिक डिस्क कंट्रोलर जैसे कई अन्वेषण उनके नाम पर पेटेंट किये गए हैं. विद्यार्थी जीवन में ही वे अपनी इन खोजों के बारे में ग्राहक खोजते रहते थे. लेकिन लाख टेक बात वे जानते थे --'' मेरा लक्ष्य कभी भी ढेर सारा धन कमाना नहीं, बल्कि ये रहा कि मैं एक बहुत अच्छा कंप्यूटर बना सकूं.''

''हमें अपने कार्य में लोगों और समाज की मान्यता और सम्मान चाहिए था. इसके लिए ज़रूरी था कि लोग हमारे बनाये गए उत्पाद खरीदें, यह हमारे काम को मान्यता देने और सम्मान करने का एक तरीका मात्र था. हमें अपने काम में एक बड़ा फायदा यह मिला कि उन दिनों कम्यूटर के बारे में कोअनूं नहीं बने थे.''


याददाश्त खो चुके थे वोज
अपनी किशोरावस्था में ही वोज ने पहला वीडियो गेम बना डाला था. २० साल की उम्र में उन्होंने ह्यूलेट पेकार्ड में नौकरी शुरू कर दी थी और २६ की उम्र में स्टीव जॉब्स के साथ एप्पल कंप्यूटर कंपनी बना ली थी.वे कहते थे कि अगर हम सफल नहीं भी पाए तो कोई बात नहीं, कम से कम हम अपने बच्चों को यह तो कहा ही सकेंगे कि हम जवानी के दिनों में ही कंपनी के मालिक बन गए थे. फरवरी १९८१ में वोज का प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें उनकी जान तो बच गयी पर वे अपनी याददाश्त खो बैठे थे. उस दुर्घटना के हफ़्तों बाद तक उन्हें याद नहीं था कि उनका विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था. उन्हें रोज़मर्रा की बातें याद नहीं रहतीं थीं, वे शारीरिक तौर पर ठीक होने के बाद भी कई हफ़्तों तक अपने काम पर नहीं गए. कोई पूछता तो कहते कि यह वीकेंड है. वे लोगों से ही पूछते कि उन्हें काया हो गया था, लोग उन्हें दुर्घटना के बारे में बताते तो वे आश्चर्य व्यक्त करते. कुछ माह बाद उनकी याददाश्त धीरे धीरे वापस लौटी, पर कई बातें वे अब भी भूल जाते हैं. इस दुर्घटना के कारण उन्हें कुछ साल मिल गए एप्पल से अलग रहने के लिए और इसी दौरान उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई फिर से शुरू की और पाँच साल बाद वे ग्रेजुएट हुए. इसी दौरान उन्होंने शादी कर डाली. जब वे वापस लौटे तब वे केवल एक इंजीनियर नहीं, अपनी कंपनी के लिए एक टीम लीडर भी थे.
एकरस ना रहें
स्टीव वोज ने अपने जीवन में एकरसता नहीं आने दी. उन्होंने माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनी के सामने अपने लक्ष्य को पाने के लिए तो काम किया ही, लेकिन अपने जीवन में भी विविधता के रंग भरे. उनके खिलंदड़ स्वभाव के कारण जीवन की कई परेशानियों से वे निजात पा सके. वोज पोलो के खिलाड़ी तो हैं ही, एक टीवी रीयल्टी शो 'डांसिंग विथ द स्टार' में भी वे भाग ले चुके हैं. मज़ेदार बात यह रही कि वे दस टीमों में उनकी टीम को सबसे कम अंक मिले, यानी वे दसवें क्रम पर रहे , लेकिन उन्होंने अपना उत्साह कम नहीं होने दिया. उन्हें बच्चों को पढ़ाने का शौक है और वे पांचवी कक्षा के बच्चों को भी पढ़ाते रहे हैं. १९८७ में उन्होंने एप्पल से अंशकालिक रूप से ही जुड़े हैं और अंशकालिक कर्मचारी के रूप में ही वेतन लेते रहे. कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर होने के नाते उनका सम्बन्ध एप्पल से रहा लेकिन उन्होंने अपने आप को कई दूसरे कामों से भी जोड़ा.

वोज ने टीवी कॉमेडी शो 'कोड मंकी' में भी भाग लिया और और वे एमी अवार्ड कार्यक्रम में भी देखे गए. कई छोटे- बड़े स्थानों पर वे भाषण देने भी जाते हैं और उन्होंने अपनी आत्मकथा भी लिखी है, जिसका शीर्षक है --'' आई वोज : फ्रॉम कंप्यूटर गीक तो कल्ट आयकोन.'' वे एक ऐसे शख्स के रूप में याद किये जाते हैं जिसने जिंदगी में बहुतेरे काम किये और उसका आनंद लिया. धन तो कमाया ही, लेकिन उसके पीछे पागल नहीं हुआ. उन्होंने अपनी जीवनी को ऑनलाइन भी कर रखा है और कोई भी उसे पढ़ सकता है. उन्होंने लिखा है ''आय एम मेंबर ऑफ़ चैरिटी लॉज कैम्पबेल, बुत नोट एक्टिव''
उन्होंने अपनी आत्म कथा में दिलचस्प तरीके से लिखा है कि उनके पिता किस तरह के गुप्त मिशन पर कार्य करते थे और बचपन से ही वोज ने नए नए उपकरण बनने में कैसे दिलचस्पी ली. इसमें उन्होंने स्टीव जॉब्स से अपनी दोस्ती का भी खूब विश्लेषण किया है. दोनों की उम्र में पांच साल का अंतर रहा है, लेकिन समान रुचियों ने उन्हें एक साथ ला दिया.

सम्मानों से मगरूर न हों
वोज को दुनिया भर के अनेक सम्मान मिल चुके हैं, विश्विद्यालयों की उपाधियाँ, वैज्ञानिक शोध के सम्मान, 'नेशनल इन्वेन्टर हाल ऑफ़ फेम', और 'नेशनल मैडल ऑफ़ टेक्नोलाजी' आदि. वोज का मानना है कि सम्मान पाकर जो मगरूर हो जाता है वह उसका हक खो देता है. ''सम्मान से विनम्रता आणि चाहिए और धन से भी. ये दोनों ही हमें लोगों से दूर करने के लिए काफी है.'' स्टीव जॉब्स से उनका नाता कई दशक तक रह, लेकिन जब उन्हें लगा कि अब मान नहीं मिल रहे तो वे पांच साल तक उनसे दूर रहे. स्टीव जॉब्स की मौत से वे थोड़े टूट से गए. इसी साल उन्हें यूएसए के राष्ट्रपति की तरफ से 'आउटस्टेंडिंग कंट्रीब्युशन टु ह्यूमैनिटी थ्रू आई टी ' से नवाजा गया है.

नी


दैनिक हिन्दुस्तान में 04 - 12 - 2011 को प्रकाशित