(उम्मीद भरे) स्टोरी आइडियाज़!
तैयार हो जाइए साल भर ऐसे टीआरपी बटोरू (?) स्पेशल प्रोग्राम के लिए :
हे प्रभु, तूने बड़ी कृपा की. अमिताभ का ट्विट क्या पढ़ा, मानो मन की मुराद मिल गयी. बेचारा मीडिया अफवाहें फैला फैला कर थक गया था.
अब मिर्च मसाले का उपयोग हो सकेगा.
साल भर के कुछ स्टोरी आइडियाज़.. :
टीवी चैनल के संपादकों और रिपोर्टरों से अनुरोध है कि वे डायरी में इन्हें नोट कर लें और समय समय पर ऐसे हालात में इन आइडियाज का तुरंत इस्तेमाल कर लें...
....अभी तक क्या कर रहे थे अभिषेक...
...आखिर कैसे सफल हुए इतना गैप रखने में...
...किस हकीम की दवा से गर्भवती हुईं ऐश...
... क्या मन्नत और मनौतियों का फल है यह चहंचहांहट...
...डॉन क्यों हुआ खुश ?...
...क्या सामान्य होगा?...
...फीगर बचाने के लिए नार्मल की पक्षधर नहीं है ऐश...
...ऐश को क्या खाना चाहिए?...
...किस नर्सिंग होम में?..
...घर पर क्यों नहीं?...
...श्वेता कब नाचेगी?...
...इलाहाबाद से आयेंगे (जापे के) लड्डू?...
..अजिताभ ने बधाई क्यों नहीं दी?...
...और अमर सिंह नाचने लगे...
..सोनिया पिघलीं, दी बधाई...
...गुड्डी बनेगी दादी...
...अभिषेक ने की शूटिंग की छुट्टी...
...लम्बू ने खरीदे छोटू के कपड़े...
...ऐश का वजन (कितना) बढ़ा?...
...तैयार है जच्चा का कमरा...
...पहले भी उम्मीद थी लेकिन...
...क्या कहते हैं आम आदमी?...
...क्या बहुत देर कर दी?....
...देरी से मातृत्व के फायदे या नुकसान?....
...अगर करिश्मा से सगाई ना टूटती तो क्या होता?...
...दादा को चाहिए पोता या पोती?...
...बाबा विश्वनाथ की कृपा...
....ऐश की गोद भराई कहाँ होगी मुंबई में या इलाहाबाद में?
....क्या नाम होगा (गर्भस्थ) जूनियर बच्चन का?
...क्या नाम शुभ होगा शिशु का?
....जच्चा किधर सिर करके सोये तो बच्चे का भाग्य बनेगा?
...सिद्धि विनायक का फल, हनुमानजी का आशीर्वाद..
...साथ ही देखिएगा मालिशवाली बाई का खास इंटरव्यू...
...जच्चा का डाइट चार्ट...
...ड्राइवर करेगा रहस्योदघाटन..
...माली ने खोल दिया भेद
...प्लंबर के रूप में घुसा मीडियाकर्मी
...फलां नीम हकीम का दावा ....
यह भी हो सकता है कि ऐश की बॉडी लैंग्वेज के आधार पर कोई टीवी रिपोर्टर 'सुपर जूनियर बिग बी' का इंटरव्यू ही दिखाकर माने. आखिर हमारे टीवी चैनलों में भी कई रजनीकांत जो हैं.
दरअसल टीआरपी की होड़ में मूल मुद्दों से भटक गए हैं हम !!!
प्रकाश हिन्दुस्तानी
जून 22 , 2011
No comments:
Post a Comment