Sunday, October 31, 2010




छोटे परदे की परियां
ब्यूटी विथ ब्रेन !

कौन है सबसे आकर्षक भारतीय न्यूज़ एंकर ?


कौन है आप की राय में सबसे आकर्षक भारतीय न्यूज़ एंकर? अंबिका आनंद या आभा सराफ़? श्वेता सिंह या सिक्ता देव? अफशा अंजुम या अवन्तिका सिंह? आरती पाठक या आफरीन क़िदवाई? अंजना कश्यप या शिरीन भान? बरखा दत्त या अलका सक्सेना? मिताली मुखर्जी या निधि राज़दान? निधि कुलपति या पाल्की उपाध्याय? ऋिटुल जोशी या रिचा अनिरूद्ध? सुरभि भूटानी या अंकिता बेनर्जी? ऋतु वर्मा या आरफ़ा ख़ानम? ज्योतिका ग्रोवर या मोनीषा ओबेरॉय? सागरिका घोष या सोनिया वर्मा?सलमा सुल्तान या अविनाश कौर सरीन? सरला माहेश्वरी या वीना सहाय? ... या कोई और? (हो सकता है कि मैं बहुत से महत्वपूर्ण नाम भूल रहा हूँ.)..... क्या वह इनमें से है या ....?कौन है आप की राय में सबसे आकर्षक भारतीय न्यूज़ एंकर?

ये वे न्यूज़ एंकर हैं, जिनके होते लोग अपना चैनल नहीं बदलते. भूत, भभूत, लंगोट, नाग-नागिन, रेप, मुन्नी जैसे मुद्दों पर टीआरपी बटोरने वाले चैनल भी इन एंकर के सामने टिक नहीं पाते. प्रकृति इन पर मेहरबान रही और ये लोग भी अपने प्रोग्राम के लिए कोई कोई कसर नहीं छोड़ते. विषय की गहरी समझ, मेहनत और लगातार अध्ययन के कारण ये टीआरपी की पर्याय बन गयी हैं.

इन में से कई मॉडलिंग कर चुकी हैं, कई ऐसी हैं जो फिल्मों में काम करके करोड़ों कमाने के प्रस्ताव को लात मार चुकी हैं, कई ऐसे हैं जिन पर करोड़पति-अरबपति डोरे डालते रहते हैं, लेकिन मीडिया के लिए प्रतिबद्ध ये प्रोफेशनल युवतियाँ टस से मास नहीं हुईं. भारतीय महिलाओं की एक तस्वीर ये भी है.

भारतीय टीवी चैनल की न्यूज़ एंकर दुनिया की सबसे आकर्षक न्यूज़ प्रेज़ेंटेटर हैं. ये भारतीय न्यूज़ एंकर किसी भी मामले में ब्रिटिश, आस्ट्रेलियाई, कनाडाई, अमेरिकी न्यूज़ चैनलों की न्यूज़ प्रेज़ेंटेटर से ज़रा भी कम नहीं हैं. भारत में भी तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, बांग्ला न्यूज़ प्रेज़ेंटेटर की अपनी खूबियाँ हैं. भारतीय न्यूज़ एंकर को अगर कोई कड़ी टक्कर दे सकता है तो वे पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर ही हैं...लेकिन मैं यहाँ भारतीय और उनमें भी हिन्दी न्यूज़ चैनल की बात कर रहा हूं.

---प्रकाश हिन्दुस्तानी
३.११.२०१० ( रूप चतुर्दशी के पूर्व)

1 comment:

Ashish Shrivastava said...

1.सलमा सुल्तान 2.सरला माहेश्वरी 3.अविनाश कौर सरीन